देहरादून। टिहरी लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के चुनाव कार्यालय 29 मार्च तक विधिवत रूप से खोले जायेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि 28 मार्च, 2019 को कालिन्दी एन्क्लेव शोभा पैलेस में कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन सायं 1630 बजे पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिश्ट द्वारा किया जायेगा। 29 मार्च को गढ़वाली काॅलोनी निकट छः नम्बर पुलिय में प्रातः 11 बजे रायपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा, 16 कैन्ट रोड़ पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अपरान्ह्र 12 बजे पूर्व मंत्री नवप्रभात द्वारा, एम.के.पी. के निकट राजपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अपराह्र 1 बजे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय द्वारा एवं सहसपुर में सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा अपराह्र 1430 बजे किया जायेगा।
मथुरादत्त जोशी ने बताया कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ पूर्व में किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यालयों की जिम्मेदारी वरिश्ठ कांग्रेस नेताओं को सौंपी गई है।