देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया (पीआरएसआई) देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें 40वें राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन 2018 के समापन कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया।
मुलाकात के दौरान राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के प्रचार-प्रसार में जनसंपर्क का अहम योगदान है। सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में जनसंपर्क माध्यमों में भी बदलाव आ रहा है। श्रीमती मौर्य ने कहा कि जनसंपर्क प्रोफेशनल्स को भी लगातार अपडेट रहने की जरूरत है। वर्तमान समय में कम्युनिकेशन एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि 40वें राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन-2018 में देशभर के जनसंपर्क अधिकारी एवं देश-विदेश से आने वाले अतिथियों के समक्ष राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति का प्रस्तुतिकरण करने से राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा। सम्मेलन में हिमालय टू गंगा की थीम एक सराहनीय पहल है।
इस अवसर पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल ने 40वें राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन-2018 के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डबराल ने बताया कि यह आयोजन आगामी 8 से 10 दिसम्बर, तक देहरादून में आयोजित किया जाएगा। उप निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय ने बताया कि पीआरएसआई 60 वर्ष पुरानी संस्था है जिसमें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार में जनसंपर्क के प्रतिनिधि शामिल है। पीआरएसआई समय-समय पर राज्य व केन्द्र सरकार की नीतियों व योजनाओं पर कार्याशलाएं आयोजित करते है। इस अवसर पर सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।