पौड़ी। भारत सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत आम लोगों तक पहुंचाने को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने काॅमन कम्प्यूटर केंद्रों (सीएससी) की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र बनाने, टैली मेडिसिन सेवा, ईपेमेंट से बिजली, पानी, टेलीफोन तथा विभिन्न विभागों के आवेदन फार्म आदि को भरने के लिए सीएससी को और अधिक सक्षम बनाने को कहा। उन्होंने इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए सीएससी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। मंगलवार देर सांय विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने सीएससी को मौजूदा समय में ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का महत्वपूर्ण अंग बताया। उन्होंने कहा कि सीएससी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग डिजिटल ईपेमेंट, बिल भुगतान पैसे ट्रांसफर जैसे कामों को बिना लाइन पर लगे आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अन्तर्गत बनने वाले विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए सीएससी के माध्यम से लोग आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर सीएससी केंद्र संचालकों ने जिलाधिकारी को सीएससी के माध्यम से राजस्व विभाग की ओर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में आ रही दिक्कतों से रूबरू किया। उन्होंने कहा कि कई प्रकार की पेचीदगियों के चलते प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहे हैं। जिलाधिकारी ने ईडिस्ट्रिक्ट प्रबंधकों को मामलें के निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीएससी प्रबंधकों को सीएससी संचालन में आ रही तकनीकी खामियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। डीएम ने टैली मेडिसिन सेवा को भी सीएससी केंद्रों से संचालित करने को कहा। उन्होंने सीएससी संचालकों से अधिक से अधिक लोगों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सीएससी के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा येाजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास समेत विभिन्न योजनाओं के लाभ से लोगों को रूबरू करने के निर्देश दिये। इस मौके पर परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, सहायक परियोजना निदेशक सुनील कुमार, सीएओ डा0 डीएस राणा, डीएचओ डा0 नरेंद्र कुमार, डीपीआरओ एमएम खान, एलडीएम नन्द किशोर समेत विभिन्न बैंकों के प्रबंधक, अधिकारी तथा ईडिस्ट्रिकट संचालक उपस्थित रहे।