सांसद भटट ने अधिकारियों से किया परिचय प्राप्त, कार्यों की गहन समीक्षा की
रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। नवनिर्वाचित सांसद अजय भटट ने आज एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुये उनके विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की गहन समीक्षा की। सांसद श्री भटट ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा आम जनमानस तक पहुचाने में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि अपने अनुभवों का समावेश करते हुये जनमानस तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओ को अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य पूरी निष्ठा एवं तत्परता से करें। उन्होने कहा सडक, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जेसे आधारभूत आवश्यकतायेें, जिन्हे आम जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
श्री भटट ने कहा कि केन्द्र सरकार की अनेकों ऐसी जनकल्याणकारी योजनायंे है जिससे हम आम जनमानस को राहत देते हुये उसे विकास की धारा मेें जोड सकते है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उज्जवला योजना, अटल आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अलावा स्वच्छ भारत मिशन तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसे जनप्रिय कार्यक्रम संचालित है। उन्होने कहा कि जनपद के शतप्रतिशत पात्र लोगो को इन योजनाओं का लाभ पहुचाया जाए।
उन्होने कहा कि कई स्थानीय जनसमस्यायें भी है जिन पर अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही करनी होगी। उन्होनंे चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि जनपद में नशे का कारोबार बडी तेजी से बढ रहा है जो कि युवा पीढी के लिए घातक है। नशे का कारोबार करने वालो ने तराई क्षेत्रोें मे अपनी नेटवर्क चला रखा है। इस नेटवर्क को ध्वस्त करने तथा ऐसे अपराधियों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस महकमे को पूरी तत्परता तथा नई कार्यशैली से काम करना होगा। उन्होने कहा कि मानसून जल्द ही दस्तक देने जा रहा है, ऐसे में आपदा से पूर्व एवं बाद के कार्यो को सम्पन्न करने के लिए जिले के आपदा प्रबन्धन तंत्र को अभी से मजबूत एवं क्रियाशील कर लिया जाए। उन्होने कहा हरिपुरा हरसान मे बाढ के कारण हर वर्ष नुकसान होता है इसके लिए नदी से सिल्ट निकालने व चैक डेम बनाने का कार्य किया जाए ताकि आने वाली बाढ पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होने कहा जिस क्षेत्र मे पेयजल की समस्याए है वहां जो हैंड पम्प खराब हो चुके है, उन्हे शीघ्र ठीक किया जाए।
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया काशीपुर से सितारगंज तक एनएच-74 पर सारे कार्य आधे-अधूरे किये गये है उसके बाद भी गल्फार कम्पनी द्वारा टोल प्लाजा खोलकर टोल बसूला जा रहा है। इसको गम्भीरता से लेते हुए सांसद श्री भट्ट द्वारा लोनिवि, आरडब्लूडी व अन्य इंजीनियरों की जांच कमेटी बनाकर गल्फार कम्पनी द्वारा किये गये कार्यो की जांच करने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होने कहा यदि जांच मे गल्फार कम्पनी दोषी पायी जाती है तो उसे ब्लेक लिस्ट किया जायेगा। उन्होने कहा सिडकुल द्वारा जिन सडको का निर्माण नही किया गया है व आधी-अधूरी सडके बनाई गई है उसकी जांच एसआईटी से कराई जाए। उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा श्रमिको को जो साईकिल व सिंलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है, उसकी सूची क्षेत्रीय विधायको को भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होने निर्देश देते हुए कहा पिछले वर्ष श्रम विभाग द्वारा जो 5000 साईकिल श्रमिको को वितरित की गई है, उसकी जांच कराने के भी निर्देश जिलाधिकारी को दिये गये। उन्होने कहा जनता के रूटीन के कार्य समय से होने चाहिए ताकि उन्हे कोई परेशानी न होने पाये। उन्होने कहा हमे जनता व सरकार के साथ सेतु का कार्य करना होगा।
बैठक मे मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, डा0 प्रेम सिंह राणा, पुष्कर सिंह धामी, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा सहित जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह, सीडीओ मयूर दीक्षित, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान सभी उप जिलाधिकारी व जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।