योजना की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

हरिद्वार। ए.डी.बी. द्वारा सहायतित नहर पटरी सौन्दर्यीकरण योजना की जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन ने रोशनाबाद में समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में सभी प्रकार के समन्वय कर लिया जाए। शंकराचार्य चैक से पुल जटवाड़ा तक तथा रूड़की में सोनाली पार्क के पास होने वाले सौन्दर्यीकरण कार्य से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित बैठक कर कार्य में आने वाली बाधा को दूर किया जाए। माॅर्निंग, इविनिंग वाॅक करने वाले नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखा जाए। दो इन्ट्री गेट लगाकर अनाश्यक वाहन को नियंत्रित किया जाए। इसकी दोनों चाभी यूपी सिंचाई एवं पर्यटन विभाग के पास रखी जाए, ताकि कार्य भी प्रभावित न हो और योजना का संचालन भी हो सके। नहर की दीवार के क्षतिग्रस्त कार्य को पुनः ठीक कर लिया जाए। यह योजना शंकराचार्य चैक से पुल जटवाड़ा तक 06 किमी एवं रूड़की में लगभग 02 किमी हेतु 15.80 करोड़ रूपये की लागत से चल रही है। नहर के किनारे पर वृक्षारोपण होगा। टायलेट, पेयजल की व्यवस्था होगी। कम्यूनिटि सेन्टर के रूप में आवश्यक सुविधा केन्द्र भी बनाये जायेगें। इसमें रेस्टोरेंट, टायलेट एवं पर्यटकों के रूकने के लिए कमरा भी होगा। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी जयपाल सिंह चैहान, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग यू.एस.रावत, यूपी. सींचाई सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *