रक्तदान शिविर में 22 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर के उपलक्ष में आज गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महंत इंदिरेश हॉस्पिटल की टीम के द्वारा 22 व्यक्तियों ने रक्तदान का पुण्य कार्य किया, इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की टीम की ओर से प्रशस्ति-पत्र और डोनर कार्ड प्रदान किया गए। इस उत्तम कार्य के लिए यूनाइटेड सिख फेडरेशन के वोलेंटियर्स का विशेष सहयोग रहा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजन ने कहा श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पुनः एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें कि विगत 3 वर्षों से अब तक यूनाइटेड सिख फेडरेशन के 450 महादानियों द्वारा रक्तदान किया चुका है, हमारा प्रयास रहेगा कि 12 नवम्बर को मनाये जाने वाले गुरपुरब के दिन हम 550 से अधिक रक्त दान का लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजन, श्री जगमिंदर सिंह छाबड़ा, श्री सेवा सिंह मठारू, श्री जगजीत सिंह, श्री सतनाम सिंह, श्री गुलज़ार सिंह, श्री राजेंद्र सिंह राजा, श्रीमती रमा गोयल, श्री एच एस कालरा, श्री अमरजीत सिंह चिट्टा व अमरजीत सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *