रूडकी/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। रुड़की ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर गांव में तालाब के पानी को लेकर ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तालाब पूरी तरह पानी से भर गया है और अब तालाब का पानी ग्रामवासियों के घरों में वापस जा रहा है। नाले व नालियां पानी से पूरी तरह भरी हुई है और तालाब का पानी सड़कों पर भी आने लगा है। ग्रामवासियों ने बताया है कि कुछ दबंग लोगों ने तालाब पर कब्जे करने की नियत से तालाब के किनारे मिट्टी का भराव बड़ी मात्रा में कर दिया है। पानी निकलने का रास्ता मिट्टी से बंद है,जिस कारण तालाब का गंदा पानी वापस ग्रामवासियों के घरों में जा रहा है।उन्होंने बताया कि तालाब गंदगी से अटा हुआ है।तालाब की साफ-सफाई भी नहीं करवाई गई है,जिस कारण ग्रामवासियों पर भयंकर बीमारी महामारी संक्रमित कोरोना वायरस का खतरा भी मंडरा रहा।