देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पं.दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय (कोरोनेशन) अस्पताल के डॉ.एन.एस.बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशों के क्रम में जनता की सुविधा के लिये कोरोनेशन व गांधी शताब्दी अस्पताल, रविवार 15 सितम्बर को सामान्य दिनों की भांति खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि रविवार को सभी विशेषज्ञ चिकित्सक अस्पताल में आने वाले बीमार लोगों का उपचार करेंगे तथा उन्हें आवश्यक जांच आदि की सुविधा यहां पर उपलब्ध रहेगी।