देहरादून। अपनी विभिन्न न्यायोचित मांगों को लेकर आन्दोलनरत उत्तराखण्ड राजकीय ठेकेदार महासंघ के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्र लिखकर आन्दोलनरत ठेकेदार महासंघ को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने परेड़ ग्राउण्ड स्थित धरना स्थल पर जाकर ठेकेदार महासंघ को समर्थन पत्र सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिश्ट ने धरना स्थल पर कांग्रेस पार्टी का समर्थन पढ़ा। अपने समर्थन पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के उपरान्त राज्य में विभिन्न राजकीय निर्माण कार्यों में उत्तराखण्ड राजकीय ठेकेदार महासंघ का अहम योगदान रहा है। निर्माणाचार्य महासंघ द्वारा समय-समय पर राज्य सरकारों को राजकीय निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने में सहयेाग करने के साथ-साथ कई जनहित के सुझाव भी दिये गये। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी वर्तमान में आन्दोलनरत उत्तराखण्ड राजकीय ठेकेदार महासंघ द्वारा उठाई गई न्यायोचित मांगों से अपने को सम्बद्ध करते हुए महासंघ द्वारा लम्बे समय से की जा रही मांगों का पूर्ण समर्थन करती है।
समर्थन पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाघ्यक्ष जोत सिंह बिश्ट, सूर्यकान्त धस्माना, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रभुलाल बहुगुणा, पूर्व सैनिक के कै0 बलवीर सिंह रावत, बसन्त पन्त आदि षामिल थे।