देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राजकीय शिक्षक संघ की मांगों को लेकर सरकार के स्तर पर कार्रवाई चल रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही समाधान हो जाएगा। यह आश्वासन संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला ने शिक्षकों के द्वारा सोशल मीडिया में कही जा रही तरह-तरह की बातों के बाद शिक्षको को दिया है।
फेसबुक के जरिये संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला ने शिक्षकों से कहा है कि सोशल मीडिया में ट्रांसफर व संगठन को लेकर काफी कुछ बहस जारी है। उन्होंने कहा है कि इस बहस को देखते हुए लग रहा है कि केंद्र बिंदु महामंत्री को बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि वेतन वसूली के समाधान से संबंधित शासनादेश निर्गत होने में देरी के लिए जव से सचिवालय गये तो वहां सचिवालय संघ के एक पदाधिकारी ने उन्हें इसकी जानकारी दी कि कतिपय लोग उनके खिलाफ लिख रहे हैं। राशिसं के एक पदाधिकारी ने व्हाट्सअप के ग्रुप सुझाव दिया है कि प्रांत सोशल मीडिया में चल रही बहस को बंद कराए।
माजिला ने कहा है कि राजकीय शिक्षक संघ में व्यवस्था है कि शिक्षक हित के प्रकरणों की र्चचा संगठन की इकाई में हो, उसके बाद पारित प्रस्ताव प्रांत को दिए जाएं। संगठन की सफलता व विफलता की समीक्षा प्रत्येक स्तर की कार्यकारिणी में की जाती है और सुधार के लिए सुझाव भी दिए जाते हैं। उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया की बहस का जवाब देने के लिए प्रांत बाध्य नहीं है। यह इसके लिए सही मंच भी नहीं है। उन्होंने कहा है कि कौन किस पर आरोप लगा रहा है, क्यों लगा रहा है ये सब शिक्षक साथी समझते हैं।
संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला ने सुझाव दिया है कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक बहस से बचना चाहिए। जहां तक समस्याओं की बात है, उसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कुछ साथियों की चिंता वरिष्ठता व पदस्थापना को लेकर है, इस संबंध में स्पष्ट करना है कि वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी।