देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ ने भी प्राइमरी के शिक्षकों की तरह ही हड़ताल पर नहीं जाने का निर्णय लिया है। संघ नेताओं की हुई एक आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया है। संघ अध्यक्ष केके डिमरी ने बताया कि जिन मुद्दों को लेकर समन्वय समिति बनी है, उनको राजकीय शिक्षक संघ की ओर से नैतिक समर्थन है, लेकिन छात्र हित को देखते हुए हड़ताल पर नहीं जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर बच्चों के प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, ऐसे में संघ ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सामूहिक अवकाश के साथ ही महारैली से भी अलग रहने का निर्णय लिया है। बैठक में संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला सहित आधा दर्जन प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद थे। विदित हो कि सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी इसी तरह का निर्णय लिया। उन्होंने मुद्दों को नैतिक समर्थन की बात कही थी, लेकिन आंदोलन को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के रुख को देखा जा रहा था।