राजभवन में बसंतोत्सव का आगाज 24 से 

देहरादून। राजभवन में बसंतोत्सव का आगाज 24 फरवरी से  होगा। इस दौरान राजभवन की पुष्प प्रदर्शनी आम जनता के लिए 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सांय 6 बजे तक व 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान उत्तराखंड के उच्च स्थानों पर पाये जाने वाले ‘‘जम्बू’ (एलियम ऑरिलेटम ) पुष्प पर स्पेशल पोस्टल कवर, डाक विभाग के सौजन्य से जारी किया जाएगा। आईएचएम व जीएमवीएन के सौजन्य से फूड कोर्ट भी लगाए जाएंगे। आईटीबीपी , आईएमए, अपने बैंड के साथ ही अन्य विशिष्ट प्रदर्शनों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। उत्सव में 34 विभाग व संस्थाएं प्रतिभाग करेंगी। 25 फरवरी को ‘‘पुष्प प्रदर्शनी’ के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत करने के साथ ही दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। इस वर्ष भी व्यावसायिक, निजी पुष्प उत्पादकों सहित विभिन्न सरकारी उद्यानों की पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, पुष्प आधारित रंगोली, विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। फूलों तथा प्राकृतिक सौन्दर्य पर आधारित फोटो प्रदर्शनी, पेंटिंग तथा विशेष डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। पुष्प प्रदर्शनी, प्रतियोगिता हेतु विभिन्न श्रेणियों की कई प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं जिनमें कट फ्लावर, पौटेड प्लांट अरेंजमैंट, लूज फ्लावर अरेंजमैंट, हैंगिंग पॉट्स जैसी सभी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ‘‘ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी’ भी आयोजित होगी। इस वर्ष कुल 9 श्रेणियों में 147 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। 24 फरवरी की सायं संस्कृति विभाग के सौजन्य से लोक कलाकारों द्वारा राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की जायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *