राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा में समर कैम्प का आयोजन

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। बच्चो में उनकी प्रतिभा को विकसित करने के लिए निदेशालय, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण के द्वारा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा में समर कैम्प लगाया गया है। इस समर कैम्प में प्राथमिक विद्यालय, नालापानी, सुंदरवाला, लाडपुर, वाणी विहार व ननूरखेड़ा के करीब 300 बच्चे प्रतिभाग कर रहे है।
समर कैम्प में बच्चों को योगा, चित्रकारी, कहानी कविता लेखन, गायन, नृत्य, अबेसकस का अभ्यास विशेषज्ञों द्वारा करवाया जा रहा है। इसके साथ ही क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन, बाॅलीवाल का अभ्यास प्रशिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा है। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने बताया कि इस कैम्प में आस-पास की झुग्गी झोपड़ियों व ग्रामीण अंचलो के गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों को प्रतिभाग कराया जा रहा है।
कैम्प में अपर निदेशक सीमैट शशि चैधरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी होते है और विभाग द्वारा द्वितीय बार इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। आयोजको की ओर से बताया गया कि कैम्प में हंस फाउंडेशन की ओर से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जायेगा तथा अभिभावको के साथ बच्चों द्वारा तैयार किये गये कार्यक्रमों को साझा किया जायेगा। इसके अलावा कैम्प के अंतिम दिन उत्कृष्ट स्थान करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।


कैम्प में डा. मोहन सिंह बिष्ट, डा. विनोद ध्यानी, विनोद कुमार ढौंडियाल, हेमलता भट्ट, हिमानी बिष्ट, नंद किशोर हटवाल, रवि रावत, मनीषा रावत, अवनीश उनियाल, डा, जगमोहन बिष्ट, डा. संजीव सुंदरियाल, उषा कटियार, जिया शर्मा, ज्योति सुमन, उर्मिला राणा, संजीव चेतन, पुष्पा पठोई, अरूणिमा शर्मा, सोमू पंत, शिवानी चंदेल, डा. मदन मोहन उनियाल, राजेन्द्र सिंह बडोला, विनीत त्रिपाठी आदि तथा आस-पास के विद्यालयों की शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। समर कैम्प में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *