देहरादून। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने निर्देश दिया है कि भविष्य में एक रिवाज के प्रयोजन हेतु अभिवादन स्वरूप जहाँ “His Excellency The Governor” या जिसका हिन्दी समतुल्य ’’महामहिम राज्यपाल’’ प्रयोग किया जाता है उसके स्थान पर “Hon’ble Governor” या उसका हिन्दी समतुल्य ‘‘राज्यपाल महोदय’’ या ‘‘माननीय राज्यपाल’’ का प्रयोग किया जाए। उन्होंने राज्यपाल के लिए महामहिम का सम्बोधन नहीं करने का निर्देश दिया है। राज्यपाल के सचिव श्री आर.के. सुधांशु ने इस आशय का आदेश जारी किया है।