माणा गांव का भी किया निरीक्षण
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन किये। बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद राज्यपाल ने देश के अंतिम गांव माणा का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान से यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन किये। धाम में मौजूद सदस्यों ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक समेत सभी तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और बदरीनाथ के दर्शन कराने में भी सहायता प्रदान की। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चमोली जिला प्रशासन की ओर से आस्था पथ पर स्थापित किए पंचबदरी प्रसाद स्टॉल का निरीक्षण भी किया।
बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वे देश के अंतिम गांव माणा पहुंची और स्थानीय महिलाओं से मुलाकात कर स्थानीय हस्तशिल्प और उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने सरस्वती और अलकनंदा संगम, सतोपंथ मार्ग, भीमपुर, वसुधारा का नजारा लेते हुए यहां के एतिहासिक स्थलों की जानकारी ली। माणा गांव के निरीक्षण के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कार से चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पर घस्तोली तक का भ्रमण किया। घस्तोली माणा गांव से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि राज्यपाल शनिवार पूर्वाह्न बदरीनाथ से कार से जोशीमठ होते हुए गौचर पहुंचेंगी और इसके बाद हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना होंगी। विदित हो कि राज्यपाल बृहस्पतिवार को ही रात्रि प्रवास के लिए बदरीनाथ धाम पहुंच गई थी।