उत्तरकाशी। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तरकाशी आगमन पर राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजत एक कार्यक्रम में छात्राओं से सीधी बातचीत की। इस दौरान राज्यपाल से स्कूली छात्राओं ने भी बेवाक सवाल करते हुए भविष्य में डाक्टर, शिक्षक, आईपीएस अफसर ,पुलिस व सेना में सेवा करने की बात कही। राज्यपाल ने बच्चों के सवालों को जबाव देते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों का जीवन में बड़ा महत्व होता है। लक्ष्य को पूरा करने के लिये सपनों को सदैव दिमांग में रखने के साथ ही मेहनत और लग्न से पढाई करनी जंरूरी है। कार्यक्रम मं कक्षा 12 की छात्रा अनीषा, कक्षा 12 की पूनम आर्य, नर्सरी की नन्हीं बच्ची संजना, कक्षा 4 में पढ़ रही समीक्षा, सृष्टि रावत ने भी राज्यपाल से सवाल किये। छात्रा तम्मना नौटियाल ने स्कूल भवन में पेंट करने की बात कही, जिस पर राज्यपाल ने डीएम से कार्रवाई के निर्देश दिये।कार्यक्रम में राज्यपाल मौर्य ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए। डीएम डा. आशीष चौहान ने कहा कि बच्चों को खुद से कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए। सफलता पाने के लिये गुणवत्तापरक शिक्षा का होना जरूरी है। प्रधानाचार्य सीमा दत्ता ने राज्यपाल का स्कूल में आने पर आभार व्यक्त किया। इसके बाद राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुचकर पूजा-अर्चना की। लोनिवि निरीक्षण भवन में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की समस्याओं तथा विकास योजनाओं क बारे में विसतार से र्चचा की। इस अवसर पर डीएम आशीष चौहान, सीडीओ प्रशांत आर्य, एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, सौरभ असवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेंद्र सिंह रावत,विक्रम जोशी, सोनिया सैनी आदि उपस्थित रहे।