देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) के विज्ञानधाम परिसर में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन बुधवार को होगा। परिषद के जनसंपर्क प्रबंधक अमित पोखरियाल ने बताया कि विज्ञान कांग्रेस में प्रत्येक जनपद से ग्यारह बाल वैज्ञानिक प्रशिक्षकों सहित प्रतिभाग करेंगे। 16 बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिये चयनित किया जायेगा। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 27 से 31 दिसंबर तक अहमदाबाद साइंस सिटी में होगी।