देहरादून। तीरंदाजी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पांच अक्टूबर से प्रथम राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 129 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश में पहली बार तीरंदाजी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। चार अक्टूबर को खिलाड़ी दून पहुंचेंगे। पांच अक्टूबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, खेलमंत्री अरविंद पांडे, विधायक खजान दास व विपिन बलूनी करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 129 खिलाड़ियों की एंट्री आ चुकी है। देहरादून से 42, पौड़ी से 24, उत्तरकाशी से एक, टिहरी से 3, चमोली से 4, हरिद्वार से 2, रुद्रप्रयाग से 1, अल्मोड़ा से 12, नैनीताल से 13, पिथौरागढ़ से 4, उत्तराखंड पुलिस से 14 और खेल विभाग देहरादून से 9 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इसके साथ 25 कोच, मैनेजर और तकनीकी ऑफिशियल्स मिलाकर कुल 145 महिला-पुरु ष प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 6 अक्टूबर को होगा। समापन समारोह में सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, एडीजी पुलिस अशोक कुमार, भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, कार्यकारी निदेशक ओएनजीसी प्रीता पंत उपस्थित रहेंगे। कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के रहने, खाने आदि की व्यवस्था संघ की ओर से ही की गई है। इस अवसर पर भारतीय जूनियर बालक टीम के कोच संदीप डुकलान आदि थे।