राज्य युवा महोत्सव का समापन

देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे राज्य युवा महोत्सव का आज बहुद्देशीय हाल निदेशालय में समापन किया गया। समापन अवसर पर निदेशक युवा कल्याण प्रताप सिंह शाह द्वारा विजेता टीमों एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
आज आयोजित शास्त्रीय वादन की प्रतियोगिता में देहरादून के शुभम तोमर प्रथम, सुन्दर गिरी गोस्वामी अल्मोड़ा द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर हर्षित पन्त चम्पावत रहे। तबला वादन की प्रतियोगिता में देहरादून के दिव्यांश सहदेव विजेता तथा चम्पावत के अक्षत कलकुड़िया उप विजेता रहे। हारमोनियम लाईट में चम्पावत के अजय कलकुड़िया प्रथम तथा निहारिका मिश्रा, हरिद्वार द्वितीय स्थान पर रही। सितार वादन में दिनेश चन्द्र भट्ट देहरादून प्रथम स्थान पर रहे। एकांकी में 63 अंक प्राप्त कर देहरादून प्रथम, 51 अंक प्राप्त कर टिहरी द्वितीय तथा 43 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर बागेश्वर की टीम रही।
इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग के निदेशक श्री प्रताप सिंह शाह, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण आर0सी0डिमरी, वित्त नियंत्रक भाष्करानन्द पाण्डेय, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक श्री एस के जयराज, सहायक समादेष्टा श्री नीरज गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह कैन्तुरा, सहायक लेखाधिकारी श्री जी सी सकलानी, श्री प्रकाश चन्द्र सती, श्री विक्रम सिंह नेगी, श्री मुकेश भट्नागर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *