देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच उत्तराखंड सरकार ने आम जनमानस को बड़ी राहत दी हैं। सचिवालय में कोरोना व डेंगू को लेकर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आम लोगों को राहत देते हुए रात 8 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया है। इसके साथ ही देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी बाजार खोलने के निर्देश जारी किये है। वहीं, मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को सुबह 5 बजे घरों से निकलने की अनुमति दी गई है।