देहरादून। सीएम मोबाइल एप कई लोगों के लिए रामबाण साबित हुआ है। कई छोटी-बड़ी समस्याएं सीधे सीएम के कार्यालय तक पहुंचने के बाद उनके निस्तारण में तेजी आयी है। इसी कड़ी में टिहरी जिले के सौड़ भदूरा निवासी भगवती प्रसाद उनियाल मार्च, 2017 में राजकीय जूनियर हाई स्कूल सेमधार टिहरी से सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन व पीएफ के लिए दर-दर भटक रहे थे। इस सम्बन्ध में उन्होंने कई बार बीईओ प्रतापनगर और डीईओ टिहरी को शिकायत भी दर्ज भी की, मगर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने सीएम एप में अपनी व्यथा डाली तो उनका काम फटाफट हो गया। उनियाल के पुत्र ने मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर अपने पिता की पेंशन शुरू न होने और उनके जीपीएफ का पूरा पैसा न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी टिहरी को उक्त शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के आदेश के बाद अफसर हरकत में आये। उनियाल को उनके जीपीएफ का रुका हुआ लगभग 13 लाख रुपये व पिछले एक साल की पेंशन की धनराशि मिलने के साथ ही उन्हें अप्रैल माह से पेंशन मिलनी भी शुरू हो गई। सेवानिवृत्त शिक्षक भगवती प्रसाद उनियाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया है।