देहरादून। राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में भारत गणराज्य के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्रदेश के उच्च शिक्षा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की।
इसके साथ ही केन्द्रीय रेलवे और संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा से भेंट कर उत्तराखण्ड के दूरसंचार की समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। महाविद्यालयों को वाई-फाई सुविधा से जोड़ने की भी चर्चा की, जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने उत्तराखण्ड की समस्याओं को शीघ्रता से निपटाने का आश्वासन दिया।