राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सद्भाव की दिलायी शपथ, CM रावत मुख्यमंत्री आवास पर किया ध्वजारोहण
देहरादून। 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूर्वाहन 9:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए पुलिस गार्ड की सलामी ली। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों व पुलिस के जवानों को राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सद्भाव की शपथ दिलायी। इस मौके पर सीएम ने दावा किया कि सरकार द्वारा जिस तरह से विकास की गति को मूर्तरूप देने की कार्यवाही की जा रही है, उसके बाद भविष्य में देश व दुनिया उत्तराखंड को स्वीटजरलैंड के रूप में देखेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने प्रदेशवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी, तथा संविधान निर्माताओं एवं स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों को श्रद्धांजली अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं पर 24 घन्टे, 12 महीने तैनात हमारे जवानों के कारण हम चैन की साँस ले पा रहे हैं, गणतन्त्र दिवस की खुशी उनके बीच रहकर बाँटनी चाहिए। इसलिये वे आई0टी0बी0पी0 जवानों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने तथा इस पर्व को उनके मध्य जाकर मनाने के लिये वे निलांग व मातली जा रहे हंै।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारत को आजादी जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के कारण मिली है, उन्हें देश कभी नहीं भुला पाएगा। स्कूली पाठ्यक्रमों में उनके विषय में पढ़ाया जाता है और राष्ट्रीय दिवस के अवसरों पर उन्हें स्मरण किया जाता है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रवासियों को अपने गाँव अपने प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। उड़ान योजना से राज्य के विकास को गति मिलेगी। सड़क, रेल व वायु मार्गों की सुगमता के कारण राज्य मजबूत होगा इससे राज्य मे आवागमन आसान होगा तथा अधिक से अधिक पर्यटक प्रदेश मे आयेंगे। इसे राज्य की भविष्य की तैयारी के रूप में देखा जा सकता है। भविष्य में देश व दुनिया उत्तराखण्ड को स्विटजरलैण्ड के रूप में देखेगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री परेड ग्राउण्ड मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे शामिल हुए।