देहरादून। राज्य में प्रस्तावित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए दस सदस्यीय टीम बनाई है। यह टीम प्रदेश के खेल सचिव व राष्ट्रीय खेलों के आयोजन महासचिव एवं निदेशक खेल के निर्देशन पर कार्य करेगी। इस टीम में धमेन्द्र भट्ट उप निदेशक खेल, अजय अग्रवाल उप निदेशक युवा कल्याण, विजय प्रताप सिंह सहायक निदेशक लेखा परीक्षा विभाग, प्रिन्स विपिन कोच एवं कार्डिनेटर भारतीय खेल प्रधिकरण, स्पोर्ट्स अफिसर्स पुलिस मुख्यालय अधिशासी निदेशक लोक निर्माण, अख्तर अली जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल, नीरज गुप्ता सहायक निदेशक खेल, शक्ति सिंह सहायक निदेशक युवा कल्याण के नाम शामिल हैं। ये अधिकारी अपने वर्तमान दायित्वों के साथ राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारी में भी योगदान देंगे।