देहरादून। सिविल जज सी0डि0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून विवेक श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में 22 अपै्रल 2018 केा देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर व चकराता न्यायालयों मं राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। लोक अदालत में फौजदारी वाद, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, परिवार वाद, 138 एनआई एक्ट वाद आदि सभी प्रकृति के वाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जायेंगे। जो पक्षकार अपने वादों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है वह सम्बन्धित न्यायालय, जहां उसका मुकदमा लम्बित है, से अनुरोध कर अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नियत करवा सकते है।
उन्होने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे ंकानून की जानकारी तथा डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई जा रही हैं इसी परिपेक्ष्य 8 अप्रैल को ऋषिकेश एवं 9 अपै्रल को डोईवाला तथा 10 अपै्रल को रायपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा 11 अपै्रल को चकराता, 12 अपै्रल को कालसी एवं 14 अपै्रल को विकासनगर में विधिक जागरूकता शिविर का अयोजन किया जायेगा।