रूद्रपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सी0डि0) अरूण वोहरा ने अवगत कराया है कि जिला न्यायालय रूद्रपुर एवं बाह्य स्थिति दीवानी न्यायालय काशीपुर, खटीमा तथा बाजपुर में 10 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे न्यायालय में विचाराधीन वादों को तथा प्री-लीटिगेशन (चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, श्रम मामलों, बिजली एवं पानी के बिलों के शमनीय मामलों एवं अन्य पारिवारिक, दीवानी व फौजदारी के शमनीय मामलों जो भी न्यायालय में योजित नही हुए हैं ) के मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करवाकर इस अवसर का भरपूर लाभ उठा सकते हंै। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु कोई भी व्यक्ति जिला जजी रूद्रपुर स्थित एडीआर केन्द्र में सम्पर्क स्थापित कर सकता है।