देहरादून। राष्ट्रीय शोक के दौरान राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा के लिए केन्द्र सरकार की यूकेडी ने कड़ी आलोचना की है। यूकेडी का कहना है कि ऐसा कर भाजपा ने दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का अपमान किया है। जनता इसके लिए भाजपा सरकार को माफ नहीं करेगी।
केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दल के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि भाजपा केवल भावना और धर्म को हथियार बनाकर सत्ता पाना चाहती है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की अस्थियों को गंगा में विसर्जन करने के बाद दूसरी अन्य नदियों विसर्जन करने का ढोंग किया जा रहा है। इस ढोंग को पूरा देश समझ रहा है। एक और केंद्र ने अटल बिहारी वाजपेई के स्वर्गवास पर 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है दूसरी ओर जब राष्ट्रपति भवन का झंडा आधा झुका हुआ है तब सरकार द्वारा राज्यपालों की नियुक्तियां की गई। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इस बात का जवाब देना पड़ेगा कि यह किस तरह का शोक है। उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि सभा में हंसी ठिठोली करते हुए वायरल हुई भाजपा नेताओं की वीडियों का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि जो पार्टी अपने ही दिवंगत नेता का सम्मान नहीं कर पा रही ऐसी पार्टी को तिलाजंलि दे देना ही अटलजी को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।