रियायती दरों पर कर्ज चुकाने का सुनहरा अवसर

PNB की एक बारगी ओटीएस योजना
देहरादून। लीड बैंक अधिकारी बी.एस मर्तोलिया ने अवगत कराया है कि PNB की एक बारगी ओटीएस योजना के अंतर्गत रियायती दरों पर अपना कर्ज चुकाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि कृषि-गैर-कृषि क्षेत्र में ऋणकर्ताओ द्वारा झेली जा रही विभिन्न समस्याओं के कारण उनके द्वारा बैंक ऋण चुकाने में आ रही परेशानी को देखते हुए पीएनबी द्वारा कृषि एवं गैर कृषि गतिविधियों से जुडे़ छोटे व मझौले स्तर के ऋणियों हेतु एक नयी समझौता पॉलिसी सीमित अवधि हेतु दिनांक 01 जुलाई 2017 से प्रारम्भ की गयी है। इस पॉलिसी के तहत रुपये 10 लाख तक बकाया के कृषि व गैर-कृषि, एनपीए खाते समझौते हेतु पात्र होंगे। इस पॉलिसी के तहत उपलब्ध प्रतिभूति को ध्यान में रखते हुए बकाया राशि के 40 प्रतिशत् तक समझौता किया जा सकता है एवं पूरी प्रक्रिया को सुचारु रूप देने हेतु इस संबंध में अधिकांश शक्तियाँ शाखा स्तर पर प्रदान की गई है। ऐसे खाते जिनमे ऋणी द्वारा जानबूझकर चूक की जा रही हो, इस पॉलिसी के अंतर्गत समझौते हेतु पात्र नहीं होंगे। पॉलिसी के क्रियान्वयन हेतु बैंक द्वारा अपने ऋणीयों को नोटिस भेजते हुए अवगत करा दिया गया है। अधिक जानकारी हेतु पीएनबी की किसी भी शाखा से संपर्क किया जा सकता है। पॉलिसी की शर्तों के अनुसार ऋणी को समझौता राशि का 25 प्रतिशत् तत्काल जमा करना होगा एवं शेष राशि समझौता स्वीकृत होने के 45 दिनो के भीतर जमा करनी होगी,बैंक आशा करता है कि प्रदेश की जनता द्वारा अधिक से अधिक संख्या में इस समझौता पॉलिसी में निहित छूट का लाभ लिया जाएगा जिस से क्षेत्र के गरीब किसानो व छोटे एवं मझौले उद्यमियों को ऋण मुक्त होने में सहायता मिलेगी द्यकिसी भी प्रकार की जानकारी हेतू ऋणकर्ता दूरभाष न॰ 0135-2716131 अथवा ई-मेल coddnsamd@pnb-co-in पर संपर्क कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *