स्कूली बच्चों की कृष्ण भक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की धमाकेदार प्रस्तुति, कृष्ण बनो प्रतियोगिता में शिवन्य ने मारी बाजी
रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। संस्कार भारती द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बृज महोत्सव का भव्य आयोजन सिटी क्लब में किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रमेश ढींगड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग, विशिष्ट अतिथि चन्द्रकेश यादव, शिव नारायण पाण्डेय, श्यामसुन्दर गर्ग व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया गया। जिसके पश्चात संस्कार भारती के अध्यक्ष अशोक मित्तल, महामंत्री कुशल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, पूर्व अध्यक्षा सुषमा अग्रवाल, प्रमोद मित्तल व संस्कार भारती परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग ने कहा कि शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभा निखर कर सामने आती है, समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए। जिससे बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है तथा बच्चों का मानसिक विकास होता है एवं उन्हें धार्मिक ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का कार्य निरन्तर करता चला आ रहा है। उन्होंने संस्कार भारती परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी। बृजमहोत्सव में जी0आर0डी0 इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, ब्लूमिंग डेल्स माॅडन स्कूल, रेनवो पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंन्दिर स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, होली चाईल्ड स्कूल, ओक्सफोर्ड अकादमी आदि स्कूली बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण भक्ति पर आधारित दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कृष्णों बनों प्रतियोगिता आयोजित की गयीेे जो बृज महोत्सव में आर्कषण का केन्द्र रही तथा बच्चों ने ‘‘गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो’’, ‘‘कान्हा सोजा जरा’’, ’’राधा कैसे न जले,’’ वो है अलबेला मद नैनों वाला, ’’सपनो में रात में आया मुरलीवाला रे,’’ ’’मधुवन में राधा’’, ’’सो जा जरा गोपियों की विनती है कान्हा’’ आदि कृष्ण भक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्यु की धमाकेदार प्रस्तुति दी।
कृष्ण बनो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवन्या, द्वितीय स्थान पर गोरवी तथा तृतीय स्थान पर मनसवी रहीं। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान जी0डी0 गोइनका स्कूल व द्वितीय स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान ओक्सफोर्ड अकादमी स्कूल ने प्राप्त किया। तथा नृत्य सीनियर वर्ग में प्रथम पुरूषकार दिल्ली पब्लिक स्कूल व द्वितीय स्थान आर0ए0एन0 पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान होली चाइल्ड स्कूल ने प्राप्त किया। बृज महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूली बच्चों को संस्कार भारती द्वारा पुरूस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्यामपुरिया व सुषमा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री पंकज अग्रवाल, युगराज रघुवंशी, विमल मेहरा, महेश अग्रवाल, राजेश श्याम श्यामपुरिया, सी0ए0 कुशल अग्रवाल, एडवोकेट प्रमोद मित्तल, अशोक कुमार सागर, संजय ठुकराल, सुनीता चम्याल, विकास कुकरेजा, रजनी रावत, राजेश ग्रोवर, हरवीर चैधरी, राजेन्द्र खनिजो, रामानन्द शर्मा, ताराचन्द्र अग्रवाल, तिलकराज ग्रोवर, महेश अग्रवाल, ललित राठौर, जयप्रकाश अग्रवाल, गजेन्द्र प्रजापति, विजय कक्कड़, सी0ए0 कुशल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अमित जैन लाहिया, चन्द्रकेश यादव, राजेन्द्र खनिजो, सुरेश पालिया, महेश गोयल, सुरेश प्रजापति, आलोक जैन, नवीन अग्रवाल, दीपक कटारिया, मंदीप गुगलानी, विकास गुगलानी, मयंक गुगलानी, राजेन्द्र गुप्ता, गौरव सिंघल, अजय बंसल, संदीप राव, अमित मित्तल, दीपक मित्तल, रोहित गोयल, हरिशंकर अग्रवाल, संदीप विजन, शुभम अग्रवाल, निशान्त बंसल, जितेन्द्र साहनी, सुनील शुक्ला, मुकेश अग्रवाल, नितेश गुप्ता, नीरज गुप्ता, आस्था अग्रवाल, शालिनी गोयल, शालिनी बोरा, शैली बंसल, मोनिका अरोरा, अंशुल टंडन, नीलम गर्ग आदि उपस्थित थे।