रूद्रपुर संक्षिप्त: 200 असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का किया गया पंजीकरण

रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रूद्रपुर तहसील सभागार में नालसा (असंगठित क्षेत्र के मजदूरो के लिये विधि सेवाये) योजना- 2015 के अन्तर्गत श्रम विभाग की सहायता से पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सचिव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न असंगठित मजदूरो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में 200 असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर श्रम प्रर्वतन अधिकारी अनिल पुरोहित, पराविधिक कार्यकर्तागण संजय सिंह,अनुराग आनन्द, पिंकी तिवारी सहित अनेक उपस्थित थे।
बैठक का आयोजन 13 को
जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बताया सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग उत्तराखण्ड देहरादून की अध्यक्षता में 13 सितम्बर 2019 को प्रातः 11ः00 बजे ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में धान-खरीद की समीक्षा किये जाने हेतु एक बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्त सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
समीक्षा बैठक 12 को
उपाध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण परिषद प्रकाश हर्बोला निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर, 2019 को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। निदेशक शहरी विकास उत्तराखण्ड शासन विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री हर्बोला 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक मे नगर आयुक्त नगर निगम, सभी स्थानीय ईकाईयो के अधी0 अधि0, पेयजल निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी, महाप्रबन्धक उद्योग, प्रभागीय वनाधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, उप निदेशक मतस्य तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बैठक मे उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *