रूद्रपुर: 3 प्रत्याशियो के नामांकन पत्र निरस्त

रूद्रपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत नामांकन पत्रो की जांच के दौरान आज 03 प्रत्याशियो के नामांकन पत्र अपूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिये गये हैै। आज प्रातः 11 बजे से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व सामान्य प्रेक्षक जूरी फुकेन की निगरानी मे नामांकन पत्रो की जांच प्रारम्भ की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया रिपब्लिकन पार्टी आफ इन्डिया (ए) के प्रत्याशी प्रमोद कुमार का नामांकन प्रस्तावक नही होने के कारण व राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के असलम शही व निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल वहीद का नामांकन पत्र शपथ पत्र अपूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिया गया है। इस प्रकार अब 04-नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस, भाजपा व बसपा के प्रत्याशियों सहित कुल 07 प्रत्याशियो के नामांकन पत्र जांच मे सही पाये गये।
जनपद को 18 जोन व 116 सेक्टरो मे किया गया विभाजित 
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। निर्वाचन के सफल संचालन हेतु जनपद को 18 जोन व 116 सेक्टरो मे विभाजित किया गया है। उन्होने कहा जनपद मे 275 मतदान केन्द्र क्रिटीकल व 146 मतदान केन्द्र वरनेवल बनाये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *