रूद्रप्रयाग: DM की पहाड़ के बच्चों के लिए अनूठी पहल

देहरादून। अब तक आपने किसी भी तरह के गडबड़झाले में नेता व अफसर की जोड़ी के सुर्खियों में रहने के समाचार सुने होगे, लेकिन इस खबर में नेता व अफसर की जोड़ी मिसाल कायम करती नजर आ रही है। यह खबर है रूद्रप्रयाग जनपद के, जहां के DM ने स्थानीय विधायक के साथ मिल पहाड़ के बच्चों के लिए एक अनूठी पहल की है। जिलाधिकारी की इस पहल की हर जगह सराहना सुनने को मिल रही है।
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में प्रोजेक्ट लक्ष्य के तहत इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश-परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम शुरू हो गया है। विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी और जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने इसका शुभारंभ किया। छात्रों के लिए जिले के 3 स्थानों पर रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि और गुप्तकाशी में यह सुविधा रहेगी। मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ ही स्वयं के लिए प्रेरक का कार्य करने को कहा। कहा कि वर्तमान समय में प्रशासन शिक्षा के प्रति अत्याधिक संवेदनशील है। बच्चों के पास अपार संभावनाए हैं। उन्होंने बच्चों को इंटरनेट के जरिए भी जानकारी हासिल करने को कहा, जिससे आसानी से विषयवस्तु की समझ हो सके।
विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि एक माह पूर्व ऑनलाइन कोचिंग का ट्रायल किया गया था, जिसे आज साकार रूप में दिया गया है। आनॅलाइन कोचिंग में शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को 2019 की मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश-परीक्षा की तैयारी निशुल्क रूप से कराई जाएगी। पाठयक्रम की अवधि दो वर्ष की होगी। हाईस्कूल में शासकीय विद्यालय में 70 प्रतिशत से अधिक और निजी विद्यालय में 85 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों कोचिंग ले सकते हैं। ऑनलाइन कोचिंग में विद्यार्थी शिक्षक से लाइव इंटरेक्शन कर सकेंगे। साथ ही अपनी शंकाओं को भी दूर कर सकेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को प्रैक्टिस हेतु टेस्ट सीरिज भी दी जाएगी।
डीएम घिल्डियाल ने बताया कि वर्तमान में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश के समय प्रातः 10 से दोपहर 01 बजे तक क्लासेस चलेंगी। शीतकालीन अवकाश के बाद कोचिंग का समय परिवर्तन किया जाएगा, जिससे छात्रों की स्कूल टाइमिंग में बाधा उत्पन्न न हो। ऑनलाइन कोचिंग में हंस फाउण्डकेशन ने वित्तीय और डीआईओ एनआईसी तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है। ऑनलाइन कोचिंग कोब्योबो (नोलैज बियॉन्ड बाउंडरिज) द्वारा दी जाएगी। कोब्योबो के अन्तर्गत शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले भारत के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान व शिक्षक पंजीकृत हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षाधिकारी एलएस दानू ने किया। इस अवसर पर डीआईओ एनआईसी संजय सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य जीआईसी दिनेश वाजपेयी, प्रवक्ता भूगोल डीपी कोठारी, शिक्षक मनोज थापा, केके पाण्डेय सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *