देहरादून। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है। सरकार राज्य के युवाओं के साथ खड़ी है। सरकार की कोशिश है कि राज्य का युवा रोजगार देने वाला बने, इसके लिए पर्यटन एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है।
परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहे “युवा उत्तराखण्ड-उद्यमिता एवं स्वरोजगार की ओर” के सेक्टोरल सेशन 4 के अन्तर्गत पर्यटन और इससे संबंधित क्षेत्र पर भी चर्चा हुई। सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पर्यटन में अपार संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने पर्यटन नीति बनाई है। इससे रोजगार तो प्राप्त होगा ही साथ ही पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी। सचिव अमित नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही समृद्ध है। कुदरत ने हमें जहां प्राकृतिक सौन्दर्य दिया है वहीं हिमालय, गंगा, यमुना और चारधाम भी उत्तराखण्ड को दिए हैं। हम साहसिक पर्यटन, धार्मिक पर्यटन में अपनी संभावनाएं तलाश सकते हैं। टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है जो जॉब क्रिएशन के साथ साथ हमारी प्रकृति और संस्कृति दोनों का संरक्षण करता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ताओं के रूप में ईगल आई एडवेंचर भीमताल के को-फाउंडर नितेंद्र राणा ने कहा कि एयरो स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भीमताल में बड़ी सम्भावनायें हैं। अब पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, कोटाबाग, मटूंगा और नरेंद्रनगर में भी इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। डिवाइन रिजॉर्ट एंड स्पा ऋषिकेश के प्रबन्ध निदेशक श्री विजय बिष्ट ने अपना व्यवसाय शुरू करने के अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड का वातावरण शांतिप्रिय है। लोग ऐसी जगह आने के लिए आकर्षित होते हैं। बस हमें अगर राज्य से बाहर जाना भी हो तो कुछ सीखने के लिए जाएं और वापस आकर अपने राज्य में अपने नए ज्ञान का उपयोग कर राज्य के विकास में योगदान दें। एडवेंचर स्पोर्ट्स पौड़ी के कर्नल मनोज कुमार युवाओं को पर्यटन में नई सोच और नए आइडियास को शामिल करने की बात कही। काणा ताल लिटल जगुआर कैंप के मालिक प्रतीक कालिया ने पर्यटन से जुड़े विभिन्न कार्य क्षेत्रों ट्रैवल एजेंसी, होम स्टे, रिजॉर्ट क्रिएशन, गाइड, क्लाइंबिंग और प्रिग्रिमेज टूरिज्म के क्षेत्र में असीम संभावनाओं पर विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं को टूरिज्म से सम्बन्धित गतिविधियों और एक उद्यमी के रूप में स्थापित होने के अपने अनुभवों को साझा किया।