रोजगार मेले का आयोजन 10 को

देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर देहरादून में 10 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डोमिनोज पिज्जा में पुरूशो हेतु सैफ डिलवरी पर्सन एवं गैस्ट सर्विस रिप्रजेंटिव 20 पदों पर भर्ती, वेतनमान रू0 9,121.00 प्रतिमाह तथा 7 रू0 प्रति डिलवरी, षैक्षिक योग्यता हाईस्कूल आयु 18 से 30 वर्श, एनटीटीएफ में केवल महिला हेतु स्टूडैन्ट टेªनी के 50 पदों पर भर्ती, वेतनमान 8 हजार से 14 हजार रू0, षैक्षिक योग्यता इन्टरमीडिएट 50 प्रतिषत् अकों के साथ, आयु 18 से 21 वर्श, अषोका लैलेण्ड पंतनगर में केवल पुरूश हेतु स्टूडैन्ट टेªनी के 50 पदों पर भर्ती, वेतनमान 8 हजार से 14 हजार रू0, षैक्षिक योग्यता इन्टरमीडिएट 50 प्रतिषत् अकों के साथ, आयु 18 से 21 वर्श,जीवीके इमरजैंसी मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च देहरादून में पुरूशों हेतु वाहन चालक के 40 पदों पर भर्ती, षैक्षिक योग्यता 8 वीं पास तथा पांच वर्श का अनुभव वेतन रू0 11419 एवं सीटीसी प्रतिमाह आयु 40 वर्श, डी.एच.एल.एफ पा्र0 लि0 देहरादून में इंष्योंरेष मैनेजर/फाईनेंषियल कल्सेंटैंट के पुरूश एवं महिला हेतु 25 नियमित 125 अस्थायी पदों पर भर्ती, वेतन 1,32000 रू0 प्रति वर्श आयु 18 से 45 वर्श। एसआईएस सिक्योरिटी में केवल पुरूशों हेतु सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद पर भर्ती, वेतन 8200 प्रतिमाह, षैक्षिक योग्यता हाईस्कूल आयु 20 से 35 वर्श तथा लम्बाई 168 सेमी, पल्स इन्टरनेषनल में मार्केटिंग एक्ज्यूकेटिव पुरूश के 10 पदों पर भर्ती वेतन 10 से 15 हजार प्रतिमाह षैक्षिक योग्यता हाईस्कूल आयु 18 से 50 वर्श।
उक्त रोजगार मेले हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 10 नवम्बर 2017 को प्रातः 11 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में अपना नाम माॅडल कैरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में अंकित करवा सकते है। अथवा मेले में प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार की वेबसाईट www.ncs.gov.in में भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु 10 नवम्बर 2017 को अपने मूल प्रमाण पत्रों, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो, एवं पहचान पत्र सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *