रोजगार मेले का आयोजन 10 को

रूद्रपुर। माॅडल कैरियर सेन्टर/जिला सेवायोजन कार्यालय, उधमसिंह नगर में विभिन्न पदो पर उत्तराखण्ड मे निवास करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियो हेतु 10 अक्टूबर, 2018 को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दरम्वाल ने बताया टाटा आॅटो काॅम्प सिस्टम लिमिटेड द्वारा 90 पदो पर केवल पुरूष जिनकी आयु 18 से 24 वर्ष, योग्यता 10 & 12, स्मार्ट स्किल द्वारा 100 पदो पर पुरूष/महिला आयु सीमा 18 से 23 वर्ष योग्यता 10th,10+2 & Graduate उज्जवल मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 70 पदो पर पुरूष/महिला आयु सीमा 18 से 25 वर्ष योग्यता 10th , 10+2 & Graduate,  ITI (Mechanical  , Electical & Fitter ) Diploma  (Mechanical)  एडेको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 100 पदो पर पुरूष/महिला आयु सीमा 18 से 25 वर्ष योग्यता Diploma (EC,CS,EE,IT) and ITI  (electronics)  तथा एस आई एस इंडिया लिमिटेड द्वारा 200 पदो पर केवल पुरूष आयु सीमा 18 से 35 वर्ष योग्यता 10th , 10+2 & Graduate  द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता तथा अनुभव प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रति सहित लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा में भाग लेकर आयोजन का लाभ ले सकते हैं। उन्होने बताया मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थियों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अभ्यर्थी www.ncs.gov.in  पोर्टल पर पंजीकरण स्वयं करें अथवा कार्यालय में यंग प्रोफेशनल श्री राजेन्द्र वाल्दिया से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *