लंबा होता जा रहा रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग के नवीनीकरण का इंतजार

हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जनपद हरिद्वार व रुड़की को जोड़ने वाला रोशनाबाद-बिहारीगढ मार्ग के नवीनीकरण का इंतजार लंबा होता जा रहा है सड़क चौड़ीकरण की मांग ग्रामीण लगातार करते आ रहे है। बताया जाता है कि इस मार्ग पर आवागमन में काफी दिक्कत होती है। रोशनाबाद -बिहारीगढ मार्ग 35 किलोमीटर मार्ग खस्ताहाल है मार्ग पूरी तरह से गढ्ढो मे तब्दील हो चुका है सड़क पर जगह जगह गहरे गड्ढे होने के कारण कई स्थानो पर सड़क पूरी तरह से उखड चुकी है। इस मार्ग पर अवैध खनन के ओवरलोड वाहन धड़ले से चल रहे है जिसके चलते दुर्घटना का खतरा बना रहता है। रात में खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। ग्रामीणो ने बताया कि सड़क पर गड्ढे के कारण कई वाहन चालक हादसे के शिकार होकर जान गवां चुके हैं तो कई घायल हो चुके हैं। सड़क में कई जगह कटाव भी हो चुका है जो दुर्घटना का बड़ा कारण बनता है। क्षेत्र मे हाइवे ने होने से बुग्गावाला सहित कई दर्जनो गांव का विकास अटका पडा है। क्षेत्रो मे आवागमन न होने से शिक्षा, चिकित्सा, और बेरोजगारी व रोडवेज बस सेवा का दंश क्षेत्रवासी झेल रहे। ग्रामीणो ने बताया कि बिहारीगढ, तेलपुरा,बंजारेवाला, बुधवाशहीद,शहीदवाला ग्रंट, हरिपुर टोंगिया, बुग्गावाला, लालवाला खालसा, लालवाला मजबता, कुडकावाला, ओरंगाबाद, बंदरजुड, रसुलपुर आदि घाड क्षेत्र को जोड़ने वाला रोशनाबाद-बिहारीगढ मार्ग के नवीनीकरण की मांग होती रही है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण कार्य आरंभ नही हो सका है। जनप्रतिनिधि भी इस मार्ग को लेकर जनता को खोखले आश्वासन दे रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि इस मार्ग का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को रोशनाबाद से बिहारीगढ मार्ग पर 35 किलोमीटर मार्ग का निर्माण भी आवश्यक है, क्योंकि यह मार्ग उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को उत्तर प्रदेश के बिहारीगढ से जोडता है जो कि एनएच 307 पर स्थित है। ग्रामीणो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रोशनाबाद- बिहारीगढ मार्ग को भी एनएच नामित करने और सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *