लकड़ी की ई-नीलामी करेगा वन निगम

देहरादून। उत्तराखंड वन विकास निगम अब लकड़ी की ई-ऑक्शनिंग करेगा। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित उनके कक्ष में वन निगम की लकड़ी के विक्रय एवं निस्तारण हेतु ई-ऑक्शनिंग साफ्टवेयर तैयार करने को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर वनमंत्री डॉ. रावत ने कहा कि वर्तमान वन निगम की लकड़ी विक्रय की प्रक्रिया को ई-ऑक्शनिंग करने से लगभग 20 प्रतिशत आमदनी में वृद्धि की जा सकती है। वर्तमान में प्रदेश में वन निगम की लकड़ी विक्रय से लगभग 250 करोड़ रुपये की आय होती है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव डॉ. रणवीर सिंह की अध्यक्षता में ई-ऑक्शनिंग विक्रय पद्धति संचालन के लिए शीघ्र बैठक बुलाने के निर्देश दिये जिसमें राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के राज्य निदेशक राजेश गोयल, तकनीकी निदेशक जेजेएस बिष्ट, सामान्य प्रबंधक वन विकास निगम के. मुरलीधर राव, प्रभागीय प्रबन्धक वन निगम उमेश कुमार त्रिपाठी एवं तकनीकी विशेषज्ञ संस्था को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *