लक्सर। पहाड़ व मैदान में हो रही बारिश के बावजूद भले ही गंगा व उसकी सहायक नदियों में पानी अभी खतरे के निशान से ऊपर न पहुंचा हो, इसके बावजूद प्रशासन ने गंगा व सोलानी से सटे 30 गांवों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही सभी चार बाढ़ राहत चौकियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
पहाड़ व मैदान में हो रही बारिश के बावजूद गंगा में पानी का स्तर अभी खतरे के निशान से काफी नीचे ही है, फिर भी प्रशासन आपदा के संभावित खतरे को देखते हुए सतर्क हो गया है। एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि लक्सर तहसील के जो गांव गंगा या सोलानी के तट के आसपास बसे हैं, उनमें आपदा से आबादी या फसलों को नुकसान हो सकता है। इसे देखते हुए आपदा से बचाव और राहत की तैयारी कर ली गई है। सभी गांवों को अलर्ट करने के साथ ही रायसी, भिक्कमपुर, गोवर्धनपुर व माड़ाबेला बाढ़ राहत चौकी के कर्मचारियों को भी 24 घंटे चौकी पर ही तैनात रहने को कहा गया है।
लक्सर के इन गांवों में हाई अलर्ट
माड़ाबेला, दल्लावाला, जोगावाला, दाबकी खेड़ा, नाईवाला, आलमपुरा, याहियापुर, शेरपुर बेला, सहीपुर, हस्तमौली, चंदपुरी कलां, चंदपुरी खुर्द, प्रहलादपुर, बालावाली, डुमनपुरी, कलसिया, गिद्धावाली, नंदपुर, पोड़ोवाली, हबीबपुर कुड़ी, जसपुर रणजीतपुर, गंगदासपुर, बहादराबाद, महाराजपुर कलां, सोंपरी, पंडितपुरी, मथाना, मौहम्मदपुर, महाराजपुर खुर्द, रामपुर रायघटी।