प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दी बधाई
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने लम्बगांव महाविद्यालय में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर अधिकृत प्रत्याषी राहुल गैरोला की विजय पर उन्हें बधाई दी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों में पार्टी के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के प्रत्याषियों की विजय से पार्टी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों में अभी तक सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की विजय से साफ हो गया है कि अन्य दलों से युवा वर्ग का मोहभंग हो चुका है तथा युवा वर्ग जुमलों की राजनीति से आजिज आ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव ही युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करती आई है तथा युवा वर्ग के हित में कार्य करती आई है। इन चुनावों ने साबित कर दिया कि युवा वर्ग कांग्रेस पार्टी के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी की नीतियों में विष्वास करता है।
छात्र संघ चुनावों में मिली भारी विजय पर प्रदेश उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिश्ट, महामंत्री विजय सारस्वत, डाॅ0 संजय पालीवाल, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, मुख्य समन्वयक राजेन्द्र षाह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, सचिव गिरीश पुनेड़ा आदि ने भी छात्र संगठन एनएसयूआई एवं विजयी छात्रों को बधाई दी है।