लापता चार ट्रैकर्स को किया गया रेस्क्यू

पिथौरागढ़/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। नंदा देवी ईस्ट की चोटी फतह करने के लिए गए 12 पर्वतारोहियों में से लापता चार ट्रैकर्स को हैलीकॉप्टर से सेना ने रेस्‍क्‍यू कर सुरक्षित निकाल लिया है, जबकि आठ विदेशी पर्वतारोहियों का पता अभी भी नहीं चल पाया है।
नंदा देवी अभियान के दौरान बेस कैंप में फंसे इंग्लैंड निवासी चार ट्रैकर्स को हैलीकॉप्टर से सेना ने रेस्‍क्‍यू कर सुरक्षित निकाल लिया है। जिसके बाद उन्‍हें हॉस्पीटल में पहुंचा दिया गया। चारों ट्रैकर्स नंदा देवी आरोहण दल में शामिल थे परंतु चोटी आरोहण में नहीं गए थे। जिसमें एक महिला ट्रैकर्स भी शामिल है। रविवार हैलीकॉप्टर से बेस कैम्प से इन चारों ट्रेकर्स को बेस कैम्प से पिथौरागढ़ के अस्पताल पहुंचाया गया। उधर सेना के हेलीकॉप्टर से नंदादेवी क्षेत्र में अब तक कई बार चक्कर लगाया जा चुका है, लेकिन लापता पर्वतारोहियों को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। बताया जाता है कि नंदा देवी क्षेत्र में लगातार एवलांच (बर्फीला तूफान) आने के कारण रेस्‍क्‍यू अभियान को सही तरह से चला पाने में दिक्कत पेश आ रही है।
दल में शामिल पर्वतारोही
1. मार्टिन मोरेन-यूके टीम लीडर
2.जॉन मेकलर्न-यूके
3: रुपेर्ट ह्वेवेल-यूके
4. रिचर्ड प्याने -यूके
5. रूथ मैक्केन-आस्ट्रेलिया
6. एंथनी सूडेकम-यूएसए
7. रोलाल्ड बैमेल-यूएसए
8. आइएमए के लाइजन आफीसर चेतन पांडेय-अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *