देहरादून। जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में 10 से 12 अगस्त तक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स परेड ग्राउंड में बालक-बालिकाओं की जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाई ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रवेश नि:शुल्क है। अंडर-12, 14, 16 एवं अंडर-16 बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग में अंडर-14 व अंडर-18 के खिलाड़ी भाग ले सकती है। खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि आठ अगस्त तक लॉन टेनिस कोच अविनाश कुंवर जिला खेल कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
सॉकर टूर्नामेंट पांच से
देहरादून। चौथा ऑल इंडिया ब्वायज सेलाकुई इन्वीटेशनल सॉकर टूर्नामेंट सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल फुटबाल ग्राउंड में 5 से 10 अगस्त तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। देहरादून फुटबाल एकेडमी के अध्यक्ष वीएस रावत ने बताया कि टूर्नामेंट के मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें शेरवुड कालेज नैनीताल, आरआईएमसी देहरादून, वेनबर्गलेन स्कूल मसूरी, दून स्कूल, वेल्हम ब्वायज, वाईपीएस मोहाली, आईपीएस, पंजाब स्कूल नाभा, डीपीएसजी वसुंधरा गाजियाबाद आदि टीमें शामिला हैं।