रूद्रपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को देखते हुए नोडल अधिकारी व्यय लेखा व्यवस्था भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल द्वारा आज एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे विधानसभावार नियुक्त किये गये सहायक व्यय प्रेक्षको व लेखा टीम को प्रशिक्षण दिया गया।
श्री काण्डपाल ने कहा प्रत्याशी द्वारा नामांकन करते ही आप लोगो का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। नामांकन से मतदान तक प्रत्याशी द्वारा जो भी खर्च किया जा रहा है उसका अंकन लेखा शैडो रजिस्टर मे किया जाना है। उन्होने कहा इसके लिए प्रत्याशी को भी एक रजिस्टर दिया जायेगा जिसमे प्रत्याशी द्वारा भी निर्वाचन के दौरान किये जा रहे खर्च का अंकन करना होगा। उन्होने कहा लोकसभा हेतु प्रत्याशी 70 लाख तक की धनराशि खर्च कर सकता है। उन्होने कहा प्रत्याशी या उसके एजेंट को निर्वाचन के दौरान 03 बार व्यय रजिस्टर की प्रेक्षक से जांच करानी होगी। उन्होने कहा विडियो विंग टीम द्वारा लेखा टीम को आंकलन कर जो सीडी दी जायेगी, खर्च को जोडते समय उसका भी आधार लेना आवश्यक है। उन्होने कहा प्रत्याशी जिस स्थान पर जनसभा, रैली करेगे या प्रचार हेतु वाहन लेंगे उसकी अनुमति लेना आवश्यक होगा। बैठक मे सह नोडल अधिकारी डा0 रवि मेहता सहित सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा टीम उपस्थित थे।