लोकसभा चुनाव-2019ः कांग्रेस का खुला वादों का पिटारा, जानें 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र का पिटारा खोल दिया है। जन आवाज के नाम से जारी किये गये इस चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां किसानों के मुद्दों को उठाया, वहीं केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। इसके अलावा उन्होंने किसानों के लिए अलग से बजट पेश करने का भी वादा किया है। युवाओं के लिए रोजगार के बाबत कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्राम पंचायतों में 10 लाख नौकरियों युवाओं को देने की बात कही है।
घोषणापत्र में कांग्रेस ने गरीबों के लिए काम करने, देश के सरकारी अस्पतालों को मजबूत करने, शिक्षा पर बजट का 6 प्रतिशत खर्च करने का वादा भी देश की जनता से किया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कई अन्य बातें भी कही।
राहुल गांधी की 10 बड़ी बातें
1. हर साल गरीबों को 72 हजार रुपये
‘गरीबी पर वार 72 हजार’ नारे के साथ राहुल गांधी ने देश में गरीबी खत्म करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी की कोशिश है कि देश से गरीबी को खत्म कर दिया जाए।
2. मनरेगा में 150 दिन काम की गारंटी.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो मनरेगा में 100 के बदले 150 दिनों का रोजगार दिया जाएगा. इससे पहले मनमोहन सिंह के कार्यकाल में कांग्रेस ने मनरेगा योजना की शुरुआत की थी।
3. 22 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे
युवाओं के बेरोजगारी को केंद्र में रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 31 मार्च तक देश में खाली पड़े पदों में से 22 लाख पदों को भरा जाएगा। गौरतलब है कि देश भर में इस समय युवा सरकारी नौकरी के लिए प्रयास में जुटे हुए हैं। Farmers Won't Go To Jail For Loan Default, Promises Congress Manifesto
4. 10 लाख नौकरियां ग्राम पंचायतों में दिए जाएंगे
राहुल गांधी ने कहा कि 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में नौकरी दी जाएगी। बता दें कि इस समय पंचायत स्तर पर काफी संख्या में सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं।
5. कारोबार के लिए मंजूरी जरूरी नहीं
देश के उद्यमी युवाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई युवा अपना रोजगार शुरू करना चाहता है तो उसे तीन साल तक मंजूरी की जरूरत नहीं है। ऐसे उद्यमी युवा अपना काम करें लोगों को रोजगार दें। इन उद्यमी युवाओं के लिए बैंक के दरवाजे खोल दिए जाएंगे।
6. शिक्षा पर खर्च किया जाएगा बजट
राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो शिक्षा पर जीडीपी का 6 प्रतिशत खर्च करेंगे। इसके लिये आगे की रूपरेखा 2019-20 के आम बजट में सामने रखी जाएगी।
7. किसानों के लिए अलग बजट
कांग्रेस ने एक अलग ‘किसान बजट’ पेश करने का प्रस्ताव रखा है, साथ ही किसानों द्वारा लोन की भरपाई नहीं होने पर इसे फौजदारी (क्रिमिनल) मामले की बजाय दीवानी (सिविल) मामला मानने की भी बात कही है।
8. सरकारी अस्पतालों को किया जाएगा मजबूत
घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आने पर सरकारी अस्पतालों को सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
9. राफेल सौदे की जांच
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो राफेल सौदे की जांच करवाई जाएगी। बता दें कि राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे हैं। रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर हमला करते रहे हैं।
10. हटाया जाएगा राष्ट्रद्रोह का केस
भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (जो की राष्ट्रद्रोह के अपराध को परिभाषित करती है) जिसका कि दुरूपयोग होता है। बाद में नए कानून बन जाने से उसकी महत्ता भी खत्म हो गई है। उसे खत्म किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *