रुद्रपुर। आगामी लोक सभा निर्वाचन को देखते हुये नेटवर्को की कनेक्विटी को बराबर सुचारू रखने के लिये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में एक बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उप मण्लीय अधिकारियो, दूर संचार व समस्त टेलीफोन प्रा0लि0 के इन्चार्जो को जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि जनपद के कई स्थानो पर नेटवर्क की कनेक्विटी सही नही होने की शिकायते आ रही है। जिस पर उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को 15 जनवरी तक सभी नेटवर्को की कनेक्विटी को सुचारू रूप से सही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में नेटवर्क कनेक्विटी की कमी पायी गई तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने बैठक में कहा जिला निर्वाचन कार्यालय मे स्थापित वोटर हेल्प लाईन, टोल फ्री नम्बर, 1950 लेैण्ड लाईन न0 व मोबाईल सेवाओं से अवश्य जोडा जाय ताकि वोटर को होने वाली समस्याओ का त्वरित गति से सामाधान किया जा सकें।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को यह भी निर्देश दिये है कि जिन स्थानों पर नेटवर्क सही नही आ रहा है उन स्थानो से नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरणों को बदल कर जहां पर सही नेटवर्क प्राप्त हो रहे है उन स्थानों पर स्थापित किया जाय। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये कही पर भूमि की समस्या या आवश्यकता पडती है तो उसके लिये अवगत कराये। उन्होने बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित गति से समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इससे सम्बन्धित समीक्षा बैठक आगामी 15 जनवरी के बाद की जायेगी। जिसमे रिजनल हैडो को भी बुलाया जायेगा जिनके द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय में सभी कम्पनियों का एक-एक सिम कार्ड दिया जायेगा ताकि समय-समय पर सम्बन्धित अधिकारियो से समन्वय स्थापित करते हुये नेटवर्क की कमी की समीक्षा करते हुये दूर किया जा सकें। उन्होने अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान को सम्बन्धित अधिकारियो के साथ समन्वय बनाते हुये एक समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर दूर संचार विभाग के विरेन्द्र सिंह, अरूण कुमार छावडा, जीओ के चैहान, सोनू शर्मा, आईडिया के परविन्दर, वोडाफोन के अभिषेक सूरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुडलाकोटी आदि उपस्थित थे।