वनाग्नि रोकने को अभी से उठाये जाए कारगर कदम : जिलाधिकारी

रूद्रपुर। जनपद के अन्तर्गत वनो की अग्नि सुरक्षा हेतु जिला स्तरीय वनाग्नि प्रबन्धन समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा आगामी गर्मी के सीजन को देखते हुए वनाग्नि रोकने हेतु अभी से कारगर कदम उठाये जाए। उन्होने कहा वनाग्नि को रोकने के लिए अभी से ग्राम पंचायत स्तर व विद्यालयों मे जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए ताकि वनाग्नि को रोकने के लिए सभी अपने ओर से प्रयास कर सके। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि वनाग्नि को रोकने व वनाग्नि से होने वाले नुकसानो की जानकारी देने के लिए जनपद मे जनजागरूकता रथ भी चलाये जाए।
जिलाधिकारी ने कहा वन हमारी राष्ट्रीय सम्पदा है इसे आग से बचाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होने कहा आग से जहां वनो को नुकसान होता है वहीं पशु व पक्षी भी इसके शिकार होते है। जिलाधिकारी ने कहा जंगलो मे आग लगाते हुए यदि कोई देखा गया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि वे वनाग्नि की घटनाओ की जानकारी 05944-250250, 05946-220186, 05946-251475 व 05946-254309 पर दे सकते है ताकि वनाग्नि पर शीघ्र काबू किया जा सके। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा वनाग्नि घटनाओं की रोकथाम हेतु वन क्षेत्रो मे समय से क्रू स्टेशन स्थापित किये जाए। उन्होने कहा प्रभागीय वनाधिकारी जनजागरूकता के तहत ग्रामवासियो एवं वन सुरक्षा समितियो को प्रशिक्षित करते हुए अग्नि नियंत्रण उपायो का प्रचार-प्रसार करे। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, डीएफओ कल्याणी, नितीशमणि त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *