पौड़ी। जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में वर्ष 2017-18 की जिला येाजना की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास खंड खिर्सू के सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बात पर भी विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता साफ झलकनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियांवयन करने में किसी भी प्रकार की कौताही न बरतें तथा राज्य सरकार द्वारा जिला येाजना के लिए अभी तक 30 करोड़ की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में उपलब्ध करा दी गई है। जिसका विभागवार वितरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी बैठक में दिये। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि वर्ष 201718 की जिला योजना 84 करोड़ रूपये की निर्धारित है। जिसके सापेक्ष 30 करोड़ रूपये अभी तक प्रथम किश्त के रूप में प्राप्त हुए हैं। जिसमें 11 करोड़ की धनराशि विभिन्न विभागों को आवंटित की जा चुकी है। विभागों द्वारा अभी तक 2 करोड़ की धनराशि का व्यय विकास कार्यों भी किया जा चुका है। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि लोनिवि को 14 करोड़ के सापेक्ष 3.3 करोड़, समाज कल्याण, उद्यान, पशुपालन विभागों को 1010 लाख, कृषि विभाग को 15 लाख, रेशम को 2 लाख, खेलकूद को 13 लाख, संस्कृति विभाग को 25 लाख समेत कई अन्य विभागों को भी धनराशि आवंटित की गई है।
बैठक में अवगत कराया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्प्रेक्षण गृहों, नारी निकेतन व किशोर न्यास जैसे स्थानों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कृषि विभाग की चर्चा के दौरान बताया गया कि काश्तकारों को योजनांतर्गत कृषि उपकरण, पौध सुरक्षा, भूमि संरक्षण के कार्य संचालित किये जायेंगे। इस अवसर पर उद्यान विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कलस्टर बेस उद्यानीकरण के तहत 80 हैक्टेअर क्षेत्र में आम, लीची, अनार आदि के साथ ही चैड़ी पत्ती प्रजाति के बांज, बुरांश के वृक्षों का भी रोपण किया गया है। पशुपालन के चर्चा के दौरान बताया गया कि योजना के तहत पशु प्रदर्शनियों, पोल्ट्री और वेक्सीनेशन तथा आहार के कार्य किये जायेंगे। मत्स्य विभाग की चर्चा के दौरान बताया गया कि सतपुली में निर्मित तालाबों में माहशीर मछलियों का उत्पादन किया जायेगा तथा क्षेत्र में अवैध मत्स्य आखेट पर रोक लगाने के लिए सेमिनार और कार्यशालायें भी आयोजित की जायेंगी। इस अवसर पर दुग्ध विकास, सहकारिता, जिला पंचायत राज, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, पर्यटन, युवा कल्याण, सूचना, संस्कृति, सेवायोजन आदि विभागों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग को आधार सीडिंग कार्यों में तेजी लाने, विद्युत विभाग को चाकीसैंण में 33 केवीए विद्युत सबस्टेशन का निर्माण करने तथा जनपद के 339 तोकों में विद्युतीकरण कराने के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूट गये लाभार्थियों का चयन यथासमय करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी, सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे, उप जिलाधिकारी श्रीनगर मायादत्त जोशी, तहसीलदार सुनील राज, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पीडी एसएस शर्मा, एपीडी सुनील कुमार, खंड विकास अधिकारी महावीर सिंह, पूर्व प्रमुख सम्पत सिंह, भाजपा खिर्सू मंडलाध्यक्ष हयात सिंह झिंकवाण समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।