देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर मध्य में होगा। इस बार का सत्र पिछले सत्रों से कुछ लंबा होगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है। उन्होंने कहा है कि सत्र देहरादून में होगा या भराड़ीसैंण में, यह सरकार को तय करना है और विधानसभा का सचिवालय इसके लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि इस बार का सत्र एक सप्ताह से अधिक दिनों तक चलेगा। अग्रवाल ने बताया कि हमें भराड़ीसैंण में भी कोई दिक्कत नहीं है। पहले भी हम वहां अच्छे सत्रों का सफल आयोजन कर चुके हैं। जहां तक पहाड़ की बात है, कुछ छोटी-मोटी दिक्कतें सहने के लिए सबको तैयार होकर जाना पड़ता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि भराड़ीसैंण में निर्माण पर एनजीटी ने जो आपत्तियां लगायी थी, उनका जवाब दे दिया गया है। भवन निर्माण अब अंतिम चरण में है और वहां अब धीरे-धीरे दिक्कतें कम हो गयी हैं।