देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शुक्रवार को एक स्थानीय होटल में उत्तराखण्ड विधानसभा के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड विधानसभा एक युवा विधानसभा है, जिसमें लगभग 30 प्रतिशत विधायक पहली बार जीत कर आए हैं। ऐसे विधायकों के लिए यह प्रबोधन कार्यक्रम, विधानसभा की कार्यवाही को समझने का विशेष अवसर है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि किसी विधायक का शुरूवाती दौर बहुत महत्वपूर्ण होता है। लोगों की, विधायकों के प्रति शुरूवाती दौर में ही धारणा बन जाती है कि यह व्यक्ति कैसा है… कैसे कार्य करेगा। ऐसे समय में हमारे प्रथम बार चयनित विधायकों को छोटीछोटी बातों पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान बजट, प्रश्नकाल, शून्यकाल आदि की कार्यवाही का विशेष महत्व होता है, इन पर विशेष ध्यान देना होगा। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष भा.ज.पा. उत्तर प्रदेश डाॅ0 लक्ष्मीकांत वाजपेई का उत्तराखण्ड में स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल सहित मंत्रीगण एवं विधायकगण उपस्थित थे।