नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) में प्रवीण तोगड़िया युग की आज समाप्ति हो गयी। वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे (विष्णु सदाशिव कोकजे) को चुना गया। कोकजे ने तोगड़िया के करीबी माने जाने वाले राघव रेड्डी को हराया।
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का नया अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए 192 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से 131 वोट कोकजे के पक्ष में और 60 वोट राघव रेड्डी के पक्ष में पड़े, वहीं एक वोट अवैध करार दिया गया। 29 अगस्त 1964 में वीएचपी की स्थापना के बाद पहली बार है जब चुनाव के माध्यम से वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष को चुना गया है। राम मंदिर के मसले पर संसद के द्वारा कानून बनाए जाने की मांग पर अड़े तोगड़िया काफी समय से आरएसएस और बीजेपी से नाराज चल रहे हैं, वहीं खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना कर चुके हैं। ऐसे में तोगड़िया या उनके करीबियों का चुना जाना पहले से भी असंभव माना जा रहा था। इधर चुनाव से पहले एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान तोगड़िया ने चुनाव और कोकजे पर सवाल उठाए थे।