देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलेरेन्स की नीति उनकी सरकार का सबसे अहम फैसला रहा है। भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर की 119 तहसील, 56 विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर सेन्टर, 13 जिला एनआईसी तथा 13 जिला स्वान केंद्र पर आए करीब ब्लॉक स्तर के लगभग 2500 छात्र-छात्राओं से जनसंवाद की श्रृंखला का आरंभ किया।
मालदेवता से छात्रा पवित्रा खनका ने राज्य सरकार के पिछले चार माह के सबसे अहम फैसले के सवाल पर सीएम ने कहा कि उच्च स्तर से भ्रष्टाचार समाप्त होता है तो देश तथा राज्य की तस्वीर बदलेगी। बागेश्वर से छात्र चंद्रशेखर गुसांई के बागेश्वर जनपद में स्वास्य, शिक्षा, सड़क आदि की कमी का सवाल उठाने पर सीएम ने कहा कि राज्य में भौगोलिक तथा विकास सम्बन्धित विषमताएं हैं। जिलाधिकारियो, सीडीओ तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश हैं कि प्रति जिले में प्रति व्यक्ति आय कैसे बढ़ाई जाय इस पर फोकस किया जाए। पौड़ी की प्रांजलि अग्रवाल के पीएम मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर राज्य में प्रयासों के प्रश्न पर सीएम कहा कि अल्ट्रासांउण्ड मशीनों की जांच तथा भूण हत्या के खिलाफ सख्य कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उत्तरकाशी से छात्र योगेश नौटियाल के पलायन पर सवाल पर सीएम ने कहा कि पलायन के तीन मुख्य कारण शिक्षा, स्वास्य तथा रोजगार का अभाव है। यदि गांवों में स्वास्य, रोजगार सुविधाएं होंगी तो पलायन का काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। नैनीताल की छात्रा सुप्रिया के केंद्र व राज्य में एक ही दल की सरकार से फायदे के सवाल पर सीएम ने कहा कि राज्य में फैशन डिजाइन, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटिलिटी यूनिवर्सिटी, देहरादून स्मार्ट सिटी, हरिद्वार, देहरादून तथा नैनीताल में अंडरग्राउंड केबलिंग, ऑल वेदर रोड और चारधाम रेल नेटवर्क के साथ हरिद्वार में जाम की समस्या से निजात को एलीवेटेड रोड जैसे काम केंद्र के सहयोग से होंगे।ऊधमसिंहनगर की छात्रा रुचि साहनी के किसानों के बाबत सवाल पर सीएम ने कहा कि आगामी 25 सितम्बर से किसानों को कृषि के लिए दो फीसद ब्याज पर एक लाख तक का कर्ज मुहैया कराया जाएगा। रुद्रप्रयाग के छात्र शिव मोहन शुक्ला के सवाल पर सीएम ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयो में बच्चों में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए दी जाने वाली राशि 25 लाख रपए से बढ़ाकर 50 लाख कर दी गई है। टिहरी से मनीषा डोभाल व चमोली से अमीषा शाह के स्वच्छ भारत अभियान व गंदगी फैलाने वालो को दंडित न किए जाने व जल संरक्षण से जुड़े सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि इसे लेकर राज्य में कानून है परन्तु इस विषय पर प्रभावी कार्यवाही जन सहयोग से ही हो सकेगी। जनपद अल्मोड़ा से आयुष्मान जोशी के आईआईटी रुड़की में इंजीनियरिंग फिजिक्स की शाखा न होने की बात पर सीएम ने कहा आईआईटी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन है आवश्यकता पड़ने पर केंद्र से बात की जाएगी। हरिद्वार से आरजू तथा सिमरन के स्कूलों की हालत सुधारने के लिए उठाए जा रहे कदमों से जु़ड़े सवालों पर सीएम ने कहा कि सरकार प्रत्येक ब्लॉक में मॉडल स्कूल खोल रही है। छात्रा कनिका के सीएम के राजनैतिक व्यस्तताओं के बीच परिवार को समय देने के सवाल पर सीएम कहा कि जब हम बड़े उद्देश्यों के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करते है तो हम सब घरों को अपना घर मानते हैं। सारा समाज हमारा घर व परिवार है, तो हमें कोई समस्या नहीं होती।